सांसद 2019 के चुनाव के लिए रहें तैयार: राहुल गांधी
संसद के मॉनसून सत्र के बीच आज राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की अहम बैठक हुई

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र के बीच आज राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की अहम बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने सदन में सरकार को घेरने और आगामी चुनाव के मद्देनज़र रणनीति तैयार की।
इस दौरान उन्होंने जहां सांसदों को जीत का मंत्र देते हुए 2019 के चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने मुद्दों पर सांसदों के साथ बात की संसदीय दल को संबोधित करते हुए राहुल ने तीन मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने रफायल विमान सौदा, किसान और रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिनपर प्रधानमंत्री को बोलने की जरूरत है, लेकिन वो चुप्पी साधे बैठे हैं।
अपने सांसदों में जोश भरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसान, रोजगार के मुद्दे पर पार्टी के सभी सांसदों ने पिछले चार सालों में अच्छी लड़ाई लड़ी है। हम आगे भी इसी तरह सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाते रहेंगे। यकीन है कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी. जनता हमारा साथ ज़रूर देगी।


