महाराष्ट्र में सरकार को लेकर राकांपा से बात करेंगे : कांग्रेस
शिवसेना जहां एक ओर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए तैयार बैठी दिखाई दे रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी शिवसेना को समर्थन देने जा रही है या नहीं, इसे लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है

नई दिल्ली। शिवसेना जहां एक ओर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए तैयार बैठी दिखाई दे रही है, वहीं कांग्रेस पार्टी शिवसेना को समर्थन देने जा रही है या नहीं, इसे लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। पूरे दिनभर इस बाबत कांग्रेस की कई बैठके हुई हैं। पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि वह अपनी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से इस बाबत और चर्चा करेगी। राकांपा राज्य में शिवसेना का समर्थन करने के लिए इच्छुक है।
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद पार्टी ने बयान जारी कर कहा, "महाराष्ट्र की स्थिति पर विस्तृत चर्चा करने के लिए कांग्रेस वर्किं ग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज सुबह (सोमवार को) हुई, जिसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं के साथ एक परामर्श आयोजित किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) ने शरद पवार से बात की है। पार्टी राकांपा के साथ आगे की चर्चा करेगी।"
इससे पहले, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार को समर्थन देने के बारे में सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी।


