राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस चलेगी हिंदुत्व और दलित कार्ड
मध्यप्रदेश में कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जरिए हिंदुत्व और दलित कार्ड खेलने की तैयारी में है

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के जरिए हिंदुत्व और दलित कार्ड खेलने की तैयारी में है, यही कारण है कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार और महू में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर जाने वाले हैं।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अगले माह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी यह यात्रा 20 नवंबर को बुरहानपुर जिले से दाखिल होगी और यात्रा जिन इलाकों में जाएगी, वहां के मार्ग में क्या कार्यक्रम होंगे उसके लिए नेताओं की तैनाती भी की जा रही है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ ने 10 नेताओं को राहुल गांधी के रूट का दौरा करने की जिम्मेदारी दी वहीं किन स्थानों पर रात्रि विश्राम होगा इस का भी निर्धारण किया जाने वाला है।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा छह जिलों के आठ विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस दौरान उज्जैन में जहां जनसभा होने वाली है, इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा को प्रभारी बनाया है तो अगले पड़ाव में यात्रा डॉ अंबेडकर की जन्मस्थली महू की जाएगी, इसके अलावा यात्रा के दौरान राहुल गांधी उनके स्थानों पर भी जा सकते हैं जो आदिवासी सेना नायकों से जुड़े हुए हैं साथ ही वहां कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
कुल मिलाकर इस यात्रा के जरिए कांग्रेस जहां राहुल गांधी की धर्म प्रिय नेता की छवि बनाने की कोशिश करेगी, तो वही दलित और आदिवासियों मैं अपनी पकड़ को और मजबूत करने की कोशिश करती नजर आएगी।


