सरकार के नौ साल के काम पर 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल के कार्यकाल पर कांग्रेस अगले तीन दिनों में देश के 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और सरकार की नाकामी को जनता के सामने रखेगी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल के कार्यकाल पर कांग्रेस अगले तीन दिनों में देश के 35 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और सरकार की नाकामी को जनता के सामने रखेगी।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस देश के लगभग सभी राज्यों में आयोजित की जाएगी जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, अजय कुमार, प्रमोद तिवारी, मनीष तिवारी सहित सभी प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार के नौ साल के कार्यों को लेकर उस पर का हमला करते हुए ट्वीट किया, "झूठे वादों और जनता की दुर्दशा पर भाजपा ने खड़ी की नौ साल की इमारत महंगाई, नफ़रत और बेरोज़गारी - प्रधानमंत्री जी, अपनी इन नाकामियों की लीजिए ज़िम्मेदारी।"
इससे पहले कांग्रेस ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया और सरकार से नौ साल के काम पर नौ सवाल पूछे और कहा कि प्रधानमंत्री को इन सवालों का जवाब देना चाहिए।


