कांग्रेस किसानों को 'जल, जंगल और जमीन' का अधिकार देकर रहेगी: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी आदिवासियों और किसानों को 'जल, जंगल और जमीन' का अधिकार देकर रहेगी

मुरैना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी आदिवासियों और किसानों को 'जल, जंगल और जमीन' का अधिकार देकर रहेगी।
जल, जंगल, जमीन का आपका हक हम आपको देकर रहेंगे। इससे पीछे नहीं हटने वाले : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
#CongressSankalpYatra
We stand with the Ekta Parishad and will fight for their 10 demands: Congress President @RahulGandhi#CongressSankalpYatra #JanAndolan2018 pic.twitter.com/27kXUWC2Xr
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के मुरैना में जन अांदोलन रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में किसान, आदिवासी, गरीब, मजदूर, दलित और अल्पसंख्यकों के हक एक के बाद एक छीने जा रहे हैं।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses a gathering in Morena, Madhya Pradesh. #CongressSankalpYatra https://t.co/0zQXWrvVJp
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर किया है और मनरेगा को प्रशासन चलाना नहीं चाहता। पंचायतों के प्रावधान (अधिसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम और आदिवासी बिल तरीके से लागू नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में आते ही आदिवासी बिल लागू किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के किसानों से मैं कहतना चाहता हूं कि - हमने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी खेत के आधार पर बीमा का पैसा देगी: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
#CongressSankalpYatra
सबसे पहले नीयत पहचानिए। अगर आपने नीयत पहचान ली तो सही आदमी चुनेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
#CongressSankalpYatra pic.twitter.com/wX9qLplI7o
समाधान सिर्फ कर्जा माफ करने से नहीं होगा। किसान की जिंदगी बदलने से समाधान होगा। हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, टेलीकॉम क्रांति का काम हमने करके दिखाया है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
#CongressSankalpYatra
सिर्फ कर्जा माफ करने से बात नहीं बनेगी ये सही बात है। आज किसान दुःखी है, घबराया हुआ है और जी नहीं पा रहा है। इसीलिए हम किसान की मदद करते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
#CongressSankalpYatra pic.twitter.com/dSx9Ywo3iU
राहुल गांधी ने वादा किया कि उनकी पार्टी किसानों को फसल का नुकसान होने पर गांव के आधार पर नहीं बल्कि खेत के आधार पर बीमा कवर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि बीमे के नाम पर आपसे राशि ले ली जाती है, लेकिन आपको उसका फायदा नहीं मिलता, क्योंकि आपसे कहा जाता है कि बीमा गांव के आधार पर किया गया था।
When we come to power, we will bring the tribal bill into force. I have always thought of people's rights in all my actions: Congress President @RahulGandhi #CongressSankalpYatra pic.twitter.com/e20NxsWZhI
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
We stand with you and fight for your rights. BJP does not even want to have a conversation. We brought in Tribal Bill, but BJP does not want to implement it: Congress President @RahulGandhi #CongressSankalpYatra pic.twitter.com/rT1JIp95L0
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने उद्योगपति नीरव मोदी और विजय माल्या के देश से भागने को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने यह आरोप भी दोहराया कि राफेल सौदे में प्रधानमंत्री ने अपने उद्योगपति दोस्त अनिल अंबानी के जेब में 30 हजार करोड़ रुपए डाल दिए।
दूसरी तरफ उल्टा है, मोदी जी सोचते हैं इससे हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों का फायदा होगा या नुकसान। अगर अमीर लोगों को नुकसान होता है तो फिर वो काम नहीं करते : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
#CongressSankalpYatra pic.twitter.com/yG7ltKexXq
₹30,000Cr given to Anil Ambani would've helped to implement MNREGA in the entire country. More than ₹3,00,000Cr is written off of loans of 15-20 industrialists, but why can't the same money be used to help farmers, Aadivasis?: CP @RahulGandhi #CongressSankalpYatra
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई न्याय के लिए है। वे सहमत हैं कि कभी-कभी उद्योगपतियों को आगे बढ़ने के लिए राहत देनी पड़ती है, लेकिन ऐसी सहानुभूति किसानों के कर्ज के मामले में नहीं दिखाई जाती।
राहुल गांधी ने कहा कि जमीनों में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया गया है, जिससे गरीबों और मजदूरों को परेशानी हुई है। हम भूमि अधिग्रहण बिल के लिए लड़े और उसे लागू कराया।
उन्होंने पूछा कि झूठे वादे किसने किए। कौन अंबानी और नीरव मोदी के साथ खड़ा है और कौन किसान और मजदूर के साथ। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि भारत की प्रगति का लाभ कुछ चुने हुए लोगों को मिले, वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि इसका फायदा सभी को मिले। एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ जनता, किसान, मजदूर, छोटे उद्याेगपति, आदिवासी, दलित, महिलाएं और कांग्रेस है।
हम सिर्फ न्याय मांग रहे हैं। अगर देश को आगे बढ़ना है तो सबके लिये जगह होनी चाहिए। उद्योगपतियों के लिये भी जगह हो। यदि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं तो किसानों, महिलाओं, आदिवासियों को भी फायदा मिलना चाहिए : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) October 6, 2018
#CongressSankalpYatra


