महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने की घटना का कांग्रेस करेगी विरोध
मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्री गांधी के प्रतीक पुतले पर एक संगठन की महिला पदाधिकारी द्वारा गोली चलाने और खुशी मनाने की घटना की आज निंदा करते हुए

भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्री गांधी के प्रतीक पुतले पर एक संगठन की महिला पदाधिकारी द्वारा गोली चलाने और खुशी मनाने की घटना की आज निंदा करते हुए कहा कि इसके विरोध में कल यहां धरना दिया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि मुजफ्फरपुर की इस घटना के विरोध में सोमवार को यहां मिंटो हाॅल परिसर में स्थापित श्री गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर दो मिनट का मौन रखेंगे। इस तरह कांग्रेस एेसी घटनाओं के खिलाफ विरोध दर्ज करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि जब पूरा देश राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि मना रहा था, तभी हिंदू महासभा की एक पदाधिकारी पूजा ने बापू के पुतले पर गोली चलायी और मिठाई बांटी। इसके साथ ही श्री गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारे भी लगाए गए। इस तरह की घटना का कांग्रेस विरोध करती है।


