17 मई को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17 मई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, जिसको लेकर पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17 मई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं, जिसको लेकर पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं।
उनके छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों का जायजा लेने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल पुनिया 11 मई को सुबह रायपुर आएंगे, जिसके बाद वह चांपा और वहां से फिर कोरबा के लिए रवाना होंगे।
पुनिया 16 मई को राहुल गांधी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जायजा लेंगे। वे 17 मई और 18 मई को राहुल के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा, "पंचायती राज को लागू हुए 25 साल पूरे हो गए हैं, उसके उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर पहला कार्यक्रम रायपुर में आयोजित हो रहा है।
जिसमें ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के राज्यों के भी प्रतिनिधि आएंगे। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। सरगुजा संभाग के सीतापुर विधानसभा में किसान सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें राहुल गांधी भाग लेंगे। इसके बाद राहुल अपने दो दिवसीय दौरे पर सरगुजा और बिलासपुर में बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे।"


