आज जयपुर में चुनावी बिगुल फूंकेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जयपुर दौरा है

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जयपुर दौरा है। वह आज यहां कांग्रेस के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंग।
Congress President @RahulGandhi will be in Rajasthan today to review poll preparations and address party workers and the public in Jaipur. pic.twitter.com/sWeFKWivjc
— Congress (@INCIndia) August 11, 2018
जयपुर में राहुल गांधी का भव्य रोड शो होगा जिसमें वह अपना दमखम दिखाएंगे। राहुल गांधी जयपुर एयरपोर्ट से रामलीला मैदान तक 10 किमी की यात्रा तीन घंटे में पूरी करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी यहां रामलीला मैदान में राज्यभर से आए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकताओं को सम्बोधित करेंगे। गांधी जयपुर हवाई अड्डे से रामलीला मैदान तक एक विशेष बस से पहुंचेंगे। वह पार्टी के कार्यकताओं को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का संदेश देंगे और उन्हें बतायेंगे कि अगले तीन महीने किस तरह से चुनावी अभियान को चलाया जाएगा।


