कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नए सांसद शेर की तरह काम करेंगे
संस्थानों की रक्षा करने के लिए उनकी पार्टी के नवनिर्वाचित 52 लोकसभा सांसद शेर की तरह काम करेंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां कहा कि संविधान और संस्थानों की रक्षा करने के लिए उनकी पार्टी के नवनिर्वाचित 52 लोकसभा सांसद शेर की तरह काम करेंगे।
कांग्रेस के नए सांसदों के साथ ली गई तस्वीरों के साथ गांधी ने ट्वीट किया, "कांग्रेस के पास भले ही 52 लोकसभा सदस्य हैं, लेकिन अपने संविधान और संस्थानों की रक्षा करने के लिए हम सब मिलकर बहादुर शेरों की तरह शान से काम करेंगे।"
The Congress Party may have just 52 Lok Sabha members, but we will work together like a pride of brave hearted lions to protect our Constitution & Institutions & to fearlessly do our duty as the leading Opposition party. The BJP will have no walkover in Parliament. pic.twitter.com/Rx8aUZcqn3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2019
आज उन्होंने अपनी मां और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की। कार्यक्रम में उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं।
कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक के बाद संसद के दोनों सदनों में पार्टी के सांसदों ने एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।


