कांग्रेस ने लगाए 'नफरत से नहीं, प्यार से जीतेंगे' संदेश वाले पोस्टर
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी को गले लगाना जहां बीजेपी के गले नहीं उतर रहा तो वहीं अब कांग्रेस इसे भूनाने में तुली है

नई दिल्ली। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पीएम मोदी को गले लगाना जहां बीजेपी के गले नहीं उतर रहा तो वहीं अब कांग्रेस इसे भूनाने में तुली है। कांग्रेस ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले लगाने की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए हैं। ये पोस्टर मुंबई के अंधेरी इलाके में कांग्रेस की तरफ से लगाए गए हैं।
संसद से सामने आई इन तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया था। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी से गले मिलने पहुंचे तो बीजेपी से लेकर खुद पीएम मोदी तक सभी भौचक्के रह गए। पीएम मोदी के पास प्यार का पैगाम लेकर पहुंचे राहुल गांधी का ये कदम अप्रत्याशित था जिसपर अभी तक बहस जारी है।
माना जा रहा था कि कांग्रेस इन तस्वीरों को आगामी चुनाव में भुनाएगी और हुआ भी वैसा ही। महाराष्ट्र सरकार ने एक पोस्टर छपवाया है जिसमें जहां एक तरफ राहुल की मोदी से गले लगने वाली तस्वीर है तो वहीं दूसरी तरफ सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बड़ी सी तस्वीर है जिसके नीचे लिखा है कि नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जब पीएम मोदी से गले मिलने गए थे तब उन्होंने कहा था कि आप मुझसे नफरत करते हैं लेकिन मेरे दिल में आपके लिए प्यार है। राहुल गांधी के उसी भाषण की पक्ति को पोस्टर में लिखा गया है।
माना जा रहा है कि कांग्रेस आगामी चुनाव में इसी नारे के साथ उतरेगी और कांग्रेस के दिल में कितना प्यार है जबकि बीजेपी कितनी नफरत करती है। इसे भुनाने की कोशिश करेगी।


