झूठ बोलना और भाग जाना कांग्रेस की नीति: शेखावत
शेखावत ने कहा कि 2013 के संकल्प पत्र के 665 बिंदुओं में से 81 प्रतिशत से अधिक काम पूर्ण हुए है

उदयपुर। केन्द्र्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस की नीति झूठ बोलो और भाग जाओ की हैं।
शेखावत ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि बिना तथ्य एवं बिना आधार के आंकड़ें खड़े करके बिना पैर के झूठ को दौड़ाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस द्वारा राजस्थान सरकार को दिये गये आरोप पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुये कहा कि ऐसी कांग्रेस पार्टी जो पिछले पांच वर्षो में न तो सडक पर और न ही विधानसभा में दिखाई दी। उनके मुख्यमंत्री पद के छह दावेदारों में से एक दावेदार, हम पर झूठे प्रश्न चिह्न खड़े करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत भाजपा सरकार ने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुये न केवल संकल्प पत्र को पूरा किया हैं बल्कि जनता की भावनाओं को समझते हुये उनके अनुरूप वित्तीय विनियोजन किया हैं।
उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को चुनौती देते हुये कहा कि वे इन आरोप पत्र एवं संकल्प पत्र को जनता के बीच किसी भी प्लेटफार्म पर बहस के लिए जनता के सामने आने का साहस दिखाये।
शेखावत ने कहा कि विश्वास के साथ इस बार फिर चुनाव में पुन: सत्ता में आने पर हमारा घोषणा पत्र गौरव राजस्थान आज जयपुर में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आमजन के सामने रखा हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की कृषि विकास दर पिछले पांच वर्ष में देश की औसत विकास दर से भी ज्यादा रही हैं। सरकार ने पिछले पांच वर्षो में देश के किसानों की आय को दुगुना करने हेतु आमूलचूल परिवर्तन का काम किया हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जनसभाओं में जिस तरह की जनता उत्साह से उमड़ रही है।
इससे लगता है कि राज्य की जनता पुन: राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का मानस बना चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अनर्गल बयानबाजी करते हैं चाहे दिग्विजयसिंह, चिदंम्बरम हो, राजबब्बर हो चाहे विलाशराव हो सभी ने अनर्गल बयानबाजी की हैं।


