Begin typing your search above and press return to search.
कांग्रेस सांसदों की बैठक खत्म, राहुल गांधी बोले - अब नहीं रहूंगा अध्यक्ष
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बुधवार को कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक हुई

नई दिल्ली । संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक आज हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे । बैठक में कांग्रेस के 51 सांसद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा वापस लेने को लेकर नहीं मना पाए । राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों से कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं रहेंगे । लेकिन राहुल ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि फैसला हो चुका है , मैं अब नहीं रहूंगा अध्यक्ष
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत हासिल की । इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी 51 सांसद मौजूद रहे ।
Next Story


