कांग्रेस ने हेगड़े की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने संविधान को लेकर दिये गये केंद्रीय काैशल विकास राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के बयान के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया और उनकी बर्

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने संविधान को लेकर दिये गये केंद्रीय काैशल विकास राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के बयान के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया और उनकी बर्खास्तगी की मांग की।
संसद के दोनों सदनों में कल इस मुद्दे काे उठाने के बाद पार्टी सांसदों ने संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की ।
Congress leaders, including Rahul Gandhi & GN Azad, protest in front of Gandhi status inside Parliament premises over Ananth Kumar Hegde's comments on the constitution. pic.twitter.com/8s2RemuZZU
— ANI (@ANI) December 28, 2017
प्रदर्शन में गांधी के अलावा लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे , राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई सांसद मौजूद थे ।
वे नारे लगा रहे थे , संविधान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान , मंत्री काे बर्खास्त करो ,संविधान पर हमला बंद करो ,देश को तोड़ना बंद करो । सांसदों ने हाथों मे अपनी मांग के समर्थन वाली तख्तियां भी ले रखीं थीं ।


