कांग्रेस को भी बड़े दल के नाते गोवा में सरकार बनाने का मौका मिले: गिरीश चोडांकर
कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा उभरने और सबसे बड़े दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को सरकार बनाने का न्यौता दिए जाने से उत्पन्न स्थिति पर गोवा कांग्रेस ने कहा है कि हमें भी बड़े दल के नाते सरकार बनाने का

पणजी। कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा उभरने और सबसे बड़े दल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को सरकार बनाने का न्यौता दिए जाने से उत्पन्न स्थिति पर गोवा कांग्रेस ने कहा है कि हमें भी बड़े दल के नाते सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए।
गोवा कांग्रेस ने अपनी इस मांग को लेकर राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने का वक्त भी मांगा है। गोवा में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी थी जबकि भाजपा के 13 विधायक चुने गए थे।
किसी को भी बहुमत नहीं मिलने पर भाजपा ने अन्य छोटे दलों और निर्दलीयों की मदद से सरकार बनायी थी।
कांग्रेस ने कहा है जब गोवा में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस की बजाय भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया गया और अब कर्नाटक में ऐसी स्थिति होने पर भाजपा की सरकार बनवाने के लिए उसका उल्ट क्यों किया जा रहा है।
गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने ट्वीट कर कहा “ यदि कर्नाटक में राज्यपाल सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का न्यौता देते हैं तो गोवा में ऐसा क्यों नहीं किया गया ।” उन्होंने कहा कि ऐसा ‘ दोहरा मापदंड ’ क्यों अपनाया जा रहा है।
If Karnataka Governor can invite single largest @BJP4India to form Govt,why not GoaGovernor invite single largest @INCGoa in #Goa ? Why 2criteria for 2states? Why double standard? Request Her Excellency to follow big brother of Karnataka & invite Cong to rectify wrong @INCIndia
— Girish Chodankar (@girishgoa) May 17, 2018
चोडांकर ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि कर्नाटक के राज्यपाल के निर्णय का अनुसरण कर गोवा में सबसे बड़े दल कांग्रेस को सरकार बनाने का न्यौता दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता यतीश नाईक ने कहा, “ हम राज्यपाल से अपील करते हैं कि कर्नाटक में भाजपा को सबसे बड़ा दल होने के नाते सरकार बनाने के लिए बुलाया गया है, इसलिए गोवा में हमें सरकार बनाने के लिए न्यौता दिया जाना चाहिए।
If Karnataka Governor can invite single largest @BJP4India to form Govt,why not GoaGovernor invite single largest @INCGoa in #Goa ? Why 2criteria for 2states? Why double standard? Request Her Excellency to follow big brother of Karnataka & invite Cong to rectify wrong @INCIndia
— Girish Chodankar (@girishgoa) May 17, 2018


