राष्ट्रपति कोविंद और राहुल गांधी ने दी 86वें वायुसेना दिवस की बधाई
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज 86वें वायुसेना दिवस की बधाई दी

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज 86वें वायुसेना दिवस की बधाई दी।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "हम गर्व से वायुसेना के हमारे वीर योद्धाओं, सेवानिवृत्त सैनिकों और परिवारों का सम्मान करते हैं। वे साहस और प्रतिबद्धता के साथ हमारी रक्षा करते हैं। वायुसेना के बहादुर योद्धाओं का जोश, उत्साह और दृढ़ता हर भारतीय के लिए गर्व का स्रोत है।"
वायु सेना दिवस पर हम भारतीय वायु सेना के अपने योद्धाओं, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का गर्वपूर्वक सम्मान करते हैं। साहस और दृढ़ निश्चय के साथ हमारी हवाई सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले हमारे बहादुर वायु सैनिकों का शौर्य और पराक्रम भारत के लिए गौरव का विषय है — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2018
On Air Force Day, we proudly honour our air warriors, veterans, and families of the Indian Air Force. They safeguard our skies with courage and commitment. The resilience, tenacity and zeal of our valiant air warriors is a source of pride for every Indian #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने वायुसेना के जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा है।
On #AirForceDay I salute the brave men and women of the Indian Airforce. Their valour and commitment is an inspiration for all Indians. Jai Hind.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 8, 2018
वायुसेना की स्थापना 1932 में हुई थी।


