महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के कामकाज की कलेक्टर ने की समीक्षा
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए

बेमेतरा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जिसमें गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
जिला पंचायत सभा कक्षा में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 तक के कार्यों में पूर्ण एवं एमआईएस पर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
इसी तरह वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 18-19 एवं 19-20 के एमआईएस पर प्रदर्शित लंबित भुगतान की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे, डीएफओ दुर्ग विवेक शुक्ला, परियाजना अधिकारी जि.पं.बी.आर.मोरे. उप संचालक पंचायत डी.के.कौशिक, कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन कुलदीप नांरग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा साना सोनल हापमैन, उप संचालक कृषि जे.एस.राजपूत, जनपद पंचायत साजा, नवागढ़, बेमेतरा एवं बेरला, सीईओ, एसडीओ आर.ई.एस, उप अभियंता, तकनीकी सहायक, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया के कृषि विशेषज्ञ उपस्थित थे।
जिले में 12 नए आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत किए गए है। कलेक्टर ने नवीन भवन के चयन करते समय नदी, तालाब एवं मुख्य मार्ग को ध्यान में रखते हुए स्थल चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी चार विकासखण्डों के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के किनारे बसे गावों में गौठान निर्माण करने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश जनपद पंचायत के सीईओ को दिए।
जिले में एसे गांवों की संख्या 24 है। इनमें बेरला वि.खं. के 4 साजा के 6 बेमेतरा एवं नवागढ़ के 7-7 ग्राम शामिल है। सड़क पर पालतू पशुओं के विचरण करने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस कारण एनएच के किनारे बसे गावों में गौठान निर्माण कराया जाए जहां उनके चारा एवं पानी की सुविधा रहेगी।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले से 20 गांवों का चयन किया गया है। इनमें विकासखण्ड के ग्राम भोईनाभाठा, सिरवाबांधा, चारभाठा एवं सुखाताल, नवागढ़ ब्लाक के ग्राम चक्रवाय, गाड़ामोर, हाथाडाड़ू, कूंरा एवं मुड़पार तथा बेरला के बोरिया शामिल है।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि चयनित ग्रामों में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत, महिला एवं बच्चों का विकास आधारभूत सुविधाओं के कार्य कराए जाएंगे। सहायक आयुक्त ने बताया कि इन गांवो में योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम स्तरीय अभिशरण समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है।


