मुख्यमंत्री स्काई योजना की होगी सम्पूर्ण जांच: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरू की गई मोबाईल वितरण की मुख्यमंत्री स्काई योजना की जांच करवाने की घोषणा की हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरू की गई मोबाईल वितरण की मुख्यमंत्री स्काई योजना की जांच करवाने की घोषणा की हैं।
बघेल ने आज प्रश्नोत्तरकाल में डा.लक्ष्मी ध्रुव के प्रश्नों के उत्तर में यह घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्काई योजना की सम्पूर्ण जांच करवाई जायेंगी।उन्होने बताया कि इस योजना के तहत 36 लाख 65हजार 695 मोबाइल जियो इन्फोकाम एवं माइक्रोमैक्स से खरीदे गए थे।इनमें 29 लाख 14 हजार 845 मोबाईल बांटे जा चुके है।शेष बचे नौ लाख 20 हजार 518 मोबाइल को नही बांटा जायेगा।
उन्होने बताया कि बचे हुए मोबाइल को वापस लेने के लिए जियो इन्फोकाम एवं माइक्रोमैक्स से सम्पर्क किया जा रहा है।उन्होने बताया कि इस योजना के लिए वर्ष 2017-18 में 200 करोड़ रूपए तथा 2018-19 में 1086.79 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया।उन्होने बताया कि सबसे अधिक मोबाईल रायपुर जिले में एवं सबसे कम मोबाईल सुकमा जिले में बांटे गए है।


