राजस्थान में कोई नहीं बनेगा सीएम का चेहरा: कांग्रेस
राजस्थान में अपनी सत्ता को वापस लाने के लिए कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है लेकिन पार्टी में सीएम के चेहरे को लेकर चल रहा विवाद उसकी जीत की राह में रोड़ा बन सकता है

नई दिल्ली। राजस्थान में अपनी सत्ता को वापस लाने के लिए कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है लेकिन पार्टी में सीएम के चेहरे को लेकर चल रहा विवाद उसकी जीत की राह में रोड़ा बन सकता है। इसीलिए पार्टी महासचिव अविनाश पांडेय ने साफ कर दिया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा न ही अशोक गहलोत चेहरा होंगे और न ही सचिन पायलट।
राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने है। जिसके लिए बीजेपी ने तो साफ कर दिया कि वो वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। यानि इस बार भी सीएम का चेहरा राजे ही होंगी लेकिन वहीं कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर विवाद चल रहा है। आलाकमान ने अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगाई है लेकिन नेता खुद को ही दावेदार घोषित कर रहे हैं।
सूबे में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलेट के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर जंग छिड़ी है। जहां पायलेट का कहना है कि सूबे की कमान युवा ताकत के हाथ आएगी तो वहीं कल अशोक गहलोत ने भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि "जब चेहरा दस साल सामने रहा है तो अब किस रूप में चेहरे को सामने लाया जाए" भले ही उन्होंने खुलकर नहीं बोला लेकिन इशारो-इशारों में साफ था कि वो फिर सीएम बनने का ख्वाब देख रहे हैं।
सूबे में दो दिग्गज नेताओं के बीच छिड़ी सीएम की जंग पार्टी की जीत की राह में रोड़ा बन सकती है इसीलिए पार्टी महासचिव और राज्य के पार्टी प्रभारी अविनाश पांडेय ने साफ कर दिया कि चुनाव पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। यानि चुनाव से पहले कांग्रेस किसी को भी सीएम के दावेदार के रुप में प्रोजेक्ट नहीं करेगी। पांडेय ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे ऐसा कोई भी बयान जारी न करें, जिससे पार्टी का अनुशासन भंग होता हो।


