Top
Begin typing your search above and press return to search.

विंडीज़ के क्लाइव को मिलेगा नाइटहुड सम्मान

पूर्व विंडीज़ कप्तान लाएड के नेतृत्व में कैरेबियाई टीम का कई वर्षाें तक क्रिकेट में दबदबा रहा था।

विंडीज़ के क्लाइव को मिलेगा नाइटहुड सम्मान
X

लंदन। वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लाएड को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित नाइटहुड सम्मान से नवाज़ा जाएगा जबकि इंग्लैंड को आईसीसी विश्वकप-2019 का खिताब दिलाने वाली क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ियों को क्वीन न्यू ईयर सम्मान की सूची में शामिल किया गया है।

पूर्व विंडीज़ कप्तान लाएड के नेतृत्व में कैरेबियाई टीम का कई वर्षाें तक क्रिकेट में दबदबा रहा था। 75 साल के पूर्व कैरेबियाई कप्तान को नववर्ष पर नाइटहुड सम्मान से नवाजा जाएगा जिसकी जानकारी वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर दी। लाएड ने 1974 से 1985 तक विंडीज़ टीम की कप्तानी की। उनके अलावा वेस्टइंडीज़ के गैरी सोबर्स, एवर्टन वीक्स और विवियन रिचर्ड्स को भी इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

इंग्लैंड वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान को सीबीई, बेन स्टोक्स को ओबीई, जोस बटलर और जो रूट को एमबीई तथा टीम के पूर्व कोच ट्रेवर बेलिस का नाम ओबीई सम्मान सूची में शामिल किया गया है। इन पांच खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स को सीबीई सम्मान की सूची में शामिल किया गया है।

इस सूची में खिलाड़ियों के शामिल होने पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष टॉम हैरिसन ने खुशी जताते हुए कहा, “हमें बेहद खुशी है कि विश्वकप 2019 को जीतने में कई सारे खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा और उनका नाम न्यू ईयर की सम्मान सूची में शामिल किया गया है।”

इंग्लैंड ने इस वर्ष जुलाई में कप्तान मॉर्गन के नेतृत्व में पहली बार विश्वकप जीता था। कप को जीतने में ऑलराउंडर स्टोक्स ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसके लिए इसी महीने उन्हें बीबीसी ने वर्ष का स्पोर्ट्स शख्सियत खिलाड़ी घोषित किया था।

मॉर्गन ने न्यू ईयर सम्मान मिलने पर कहा, “ सीबीई सम्मान से नवाजे जाने पर मुझे बेहद गर्व है। विश्व कप जीतना सपने के सच होने जैसा है और अब सम्मान मिलना बेहद ही शानदार अभिभूति है।” इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर एलेन नॉट को भी नववर्ष पर एमबीई सम्मान दिया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it