नागरिक अपनी तीन पीढ़ियों के साथ योग करें : रमन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि प्रदेश के नागरिक अपनी तीन पीढ़ियों के साथ योग करें और उसकी तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजें। इसके लिए मोदी एप सबसे सुगम माध्यम है
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि प्रदेश के नागरिक अपनी तीन पीढ़ियों के साथ योग करें और उसकी तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजें। इसके लिए मोदी एप सबसे सुगम माध्यम है।
रमन ने रविवार को कहा, "प्रधानमंत्री ने हमारे योग को अंतर्राष्ट्रीय गौरव का विषय बना दिया है। इस तृतीय विश्व योग दिवस को यादगार बनाने के लिए एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां एकसाथ योग करें। इसमें दादा-दादी या नाना-नानी के साथ माता-पिता और बच्चे शामिल हो सकते हैं।"
मुख्यमंत्री ने कहा, "मौसम वैज्ञानिकों ने इस वर्ष मौसम की अच्छी भविष्यवाणी की है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार एक निर्धारित समय-सीमा में किसानों की आय दोगुनी करने का आह्वान किया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ शासन ने एक व्यापक कार्ययोजना बनाई है। साथ ही कृषि लागत घटाने, कृषि उत्पादन बढ़ाने के अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "इस वर्ष खरीफ सीजन में 48 लाख हेक्टेयर रकबे में बोनी का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 36 लाख 50 हजार हेक्टेयर में धान बोया जाएगा।
किसानों की मदद के लिए सात लाख 45 हजार कुंटल बीजों का भंडारण किया गया है। इसी तरह 10 लाख 65 हजार मीट्रिक टन खाद का इंतजाम किया गया है, ताकि किसानों को खाद-बीज समय पर मिल सके।"


