चीन बढ़ा रहा अपना कब्जा, 56 ईंच सीना रखने वाले पीएम ने नहीं कहा एक शब्द: राहुल गांधी
चीन के बढ़ते तेवर और भारत के नरम रुख को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है

नई दिल्ली। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अभी कल ही दोनों देशों के बीच सैन्य वार्ता हुई और आज खबर आई की एक बार फिर से चीनी सेना भारत में घूसने की कोशिश कर रही थी और दोनों सेनाों के बीच झड़प हुई। चीन के बढ़ते तेवर और भारत के नरम रुख को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट करके पीएम मोदी के 56 इंच के सीने को लेकर कटाक्ष किया है।
राहुल गांधी ने लिखा "चीन लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा है और यहां की जमीन पर कब्जा कर रहा है लेकिन 56 इंच वाले श्रीमान ने अभी तक पिछले एक महीने में एक बार भी चीन शब्द नहीं कहा है। 56 ईंच सीना रखने वाले प्रधानमंत्री ने चीन के बारे में महीनों से एक भी शब्द नहीं कहा, शायद वो अब चीन शब्द कहना शुरू करें।"
China is expanding its occupation into Indian territory.
Mr 56” hasn’t said the word ‘China’ for months. Maybe he can start by saying the word ‘China’.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने तमिलनाडु में भी केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरा था। उनका साफ कहना है कि सरकार की कमजोर नीतियों के चलते ही चीन लगातार भारत में घुसपैठ कर रहा है और भारतीय जमीन पर कब्जा कर रहा है। कल राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा था कि आखिर वो बताएं तो कि चीन को लेकर सरकार की रणनीति आखिर क्या है। क्या सरकार चीन के बढ़ते हौसलों पर चुप्पी साधे रहेगी।
आपको बता दें कि आज खबर सामने आई है कि उत्तरी सिक्किम के नाकुला में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच में भिड़त हुई थी। जी हां भारतीय सेना ने बताया कि नाकुला में 20 दनवरी को दोनों देशों के सैनिकों के बीच में झड़प हुई थी। ये झड़प पिछले हफ्ते हुई और इसमें कई सैनिक घायल हो गए हैं। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। नाकुला, पिछले साल मई की शुरूआत से दोनों देशों के बीच पैंगॉन्ग सो, गलवान, गोगरा, हॉट स्प्रिंग्स के अलावा गतिरोध का एक और स्थान है। खास बात ये है कि कल ही दोनों देशों के बीच करीब 16 घंटे तक वार्ता चली है ताकि महीनों से जारी इस गतिरोध को खत्म किया जा सके।


