Top
Begin typing your search above and press return to search.

बजट का 20 हजार करोड़ खर्च नहीं कर पाई छत्तीसगढ़ सरकार : सीएजी

छत्तीसगढ़ के मुख्य महालेखाकार विजय कुमार मोहंती ने कहा कि सरकार वर्ष 2016-17 के कुल बजट में से 20 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पाई

बजट का 20 हजार करोड़ खर्च नहीं कर पाई छत्तीसगढ़ सरकार : सीएजी
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य महालेखाकार विजय कुमार मोहंती ने कहा कि सरकार वर्ष 2016-17 के कुल बजट में से 20 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पाई।

सरकार के वित्तीय हालत को बुधवार को विधानसभा के पटल पर रखने के बाद मोहंती ने कहा, "छत्तीसगढ़ की वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल आय 53685 करोड़ रुपये थी, जबकि खर्च 58 हजार करोड़ से ज्यादा हुआ।"

सीएजी ने छत्तीसगढ़ के वित्तीय असंतुलन को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।

इस वित्तीय वर्ष में कर के जरिए राज्य सरकार की आमदनी 18 हजार 945 करोड़ रुपये हुई, जबकि खनिज से 5 हजार 670 करोड़ रुपये का आय हुई।

मोहंती ने बताया कि 1 हजार करोड़ की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी सरकार वसूल करने में नाकाम रही। राज्य सरकार के 16 रिजर्व फंड में 4141 करोड़ रुपये पड़े हुए हैं, जिसका खर्च सरकार नहीं कर पाई है।

उन्होंने कहा कि सरकार वित्तीय वर्ष 2016-17 में करीब 20,000 करोड़ का इस्तेमाल नहीं कर पाई जो बजट का 25 फीसदी के आसपास था।

सरकार ने 8 सार्वजनिक उपक्रमों में करीब 7700 करोड़ निवेश किया है, लेकिन उसका लाभांश उसे नहीं मिल रहा है, सरकार ने इसके लिए प्रयास भी नहीं किया है।

सीएजी की रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य सरकार ने 6 कंपनियों में 6778 करोड़ रुपये का निवेश तो किया, लेकिन उनसे कुछ हासिल नहीं कर पाई। बालोद के दंतेश्वरी शुगर मिल में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, लेकिन निवेश के अनुरूप सरकार को इसका लाभ ना के बराबर मिला।

रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने बिजली कंपनी सीएसपीडीसीएल की करीब 2 हजार करोड़ के लोन की गारंटी ली थी, लेकिन उसे चुकाया कैसे जाएगा, इस पर शर्तों में जिक्र नहीं था, जो वित्तीय अपराध की श्रेणी में आता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it