Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी को नहीं, चुनाव आयोग को मांगनी पड़ेगी माफी : पवन बंसल

नई दिल्‍ली में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है

राहुल गांधी को नहीं, चुनाव आयोग को मांगनी पड़ेगी माफी : पवन बंसल
X

'वोट चोरी' के खिलाफ इंडिया गठबंधन का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च

चंडीगढ़। नई दिल्‍ली में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है।

कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि लोगों तक 'वोट चोरी' का मामला पहुंचे, इसी को ध्यान में रखते हुए विरोध मार्च निकाला गया। लोगों के समक्ष अपनी बातों को रखने के लिए मार्च निकाला गया था।

राहुल गांधी नहीं, चुनाव आयोग को मांगनी पड़ेगी माफी

पवन बंसल कहा कि राहुल गांधी नहीं, कुछ समय बाद चुनाव आयोग को माफी मांगनी पड़ेगी। समय एक जैसा नहीं रहता है, बदल जाता है। आयोग जो कर रहा है, 'वोट चोरी' का शब्‍द एकदम सार्थक है।

अर्थव्यवस्था पर सवाल—क्या गरीब तक पहुंच रहा फायदा?

पवन बंसल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की तरफ से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि हमारे कहने से आज तक कोई असर नहीं हुआ, लेकिन आरएसएस चीफ के कहने पर शायद कुछ फर्क पड़े। भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि देश की तीसरी-चौथी अर्थव्यवस्था समय के साथ आनी ही थी, लेकिन क्या इसका फायदा गरीब व्यक्ति तक पहुंच रहा है?

'ऑपरेशन सिंदूर' पर सेना की सराहना, सरकार पर सवाल

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एपी सिंह ने कहा है कि इंडियन एयरफोर्स ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। इसको लेकर कांग्रेस नेता पवन बंसल ने भारतीय सेना की सराहना करने के साथ ही सरकार की आलोचना की।

एयरफोर्स चीफ पर अंकुश? पारदर्शिता की मांग

उन्‍होंने कहा कि कहीं न कहीं सरकार ने एयर फोर्स चीफ पर अंकुश लगाया हुआ है कि आपको इतना ही बोलना है, इससे आगे नहीं। एपी सिंह को यह बताने में क्‍या परेशानी हो रही है कि भारत के भी प्‍लेन गिराए गए हैं। अगर ऐसा नहीं है तो भी स्‍पष्‍ट रूप से बताना चाहिए कि हमारा नुकसान नहीं हुआ है। पारदर्शिता की बात क्‍यों नहीं की जाती।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it