राफेल डील पर बोले दसॉल्ट के सीईओ मैंने जो कहा सच कहा, झूठ नहीं बोलता
राफेल डील पर बोले दसॉ के सीईओः एचएएल ऑफसेट पार्टनर नहीं बनना चाहती थी

नई दिल्ली । राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर देश में राजनितिक घमासान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों से जुड़े सवालों पर दासौ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा -'मैं झूठ नहीं बोलता। मैंने पहले जो बयान दिया वो सच है। मेरी झूठ बोलने की छवि नहीं है।
राफेल डील दसॉ के सीईओ कहा एचएएल ऑफसेट पार्टनर नहीं बनना चाहती थी।
राफेल डील दसॉ के सीईओ बोले हमने रिलायंस को खुद चुना
एरिक ट्रैपियर ने यह इंटरव्यू न्यूज एजेंसी एएनआइ को दिया है। एनडीए सरकार पर राफेल सौदे को लेकर विपक्षियों ने आरोप लगाया है कि हर विमान को करीब 1,670 करोड़ रुपये में खरीद रही है। जबकि यूपीए सरकार जब 126 राफेल विमानों की खरीद के लिए बातचीत कर रही थी तो उसने इसे 526 करोड़ रुपये में अंतिम रूप दिया था।
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो नवंबर को आरोप लगाया था कि फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को ‘रिश्वत की पहली किस्त' के रूप में 284 करोड़ रुपये दिये.


