रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने के लिये केन्द्र सरकार कटिबद्ध है: मनोज सिन्हा
रेलवे की बदहाली का ठीकरा पिछली सरकारों पर फोड़ते हुये रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने के लिये केन्द्र सरकार कटिबद्ध है

मऊ। रेलवे की बदहाली का ठीकरा पिछली सरकारों पर फोड़ते हुये रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने के लिये केन्द्र सरकार कटिबद्ध है और इसके ढांचागत विकास के लिए आजादी के बाद सबसे अधिक निवेश पिछले चार सालों में किया गया जो आगे भी जारी रहेगा।
मऊ-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ और 60 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा के लोकापर्ण समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि रेलवे के ढांचागत विकास पर गत वित्तीय वर्ष में एक लाख तीस हजार करोड निवेश किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में निवेश की राशि बढ़ा कर एक लाख 48 हजार करोड़ कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान रेलवे के विकास कार्यों पर एक वित्तीय वर्ष 47-48 हजार रुपये खर्च किये जाते थे। जरूरत के अनुसार रेलवे में निवेश नहीं किये जाने से रेल गाड़ियों की रफ्तार पर विपरीत असर पड़ा तथा उसका खामियाजा देश की प्रत्येक जनता को भुगतना पड़ रहा है।


