राहुल गांधी से डरती है केंद्र सरकार : भूपेश बघेल
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात के एक न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा पर सर्वोच्च न्यायालय के रोक लगाने के बावजूद संसद की सदस्यता बहाल न किए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्र सरकार राहुल गांधी से डरती है

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात के एक न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा पर सर्वोच्च न्यायालय के रोक लगाने के बावजूद संसद की सदस्यता बहाल न किए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्र सरकार राहुल गांधी से डरती है।
राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय से मिले स्थगन और उनकी लोकसभा सदस्यता की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोकसभा हो चाहे, केंद्र सरकार हो, उससे निष्पक्षता की उम्मीद लोग करते हैं, मगर इस सरकार से हम उम्मीद नहीं करते।
उन्होंने कहा, ''जिस तत्परता से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की गई, उनका बंगला खाली कराया गया और जब सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ गया, उसके बाद भी कोई प्रगति दिखाई नहीं दे रही, इसका मतलब यह है कि राहुल गांधी से सत्ताधारी लोग कितना डरते हैं।''


