केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का निशाना, कहा- 'कोरोना से निपटने की रणनीति नोटबंदी जैसी ही'
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर पूरा देश भय में है

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखकर पूरा देश भय में है। हर रोज लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं और ये रिकॉर्ड बढ़ते ही जा रहे हैं। सरकार की सारी कोशिशें अब कम नजर आ रही है। विपक्ष लगातार कोरोना से निपटने के लिए अपनाई जा रही सरकार की नितियों पर सवाल उठा रहा है। आज बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं-
* आम जन लाइनों में लगेंगे
* धन, स्वास्थ्य व जान का नुक़सान झेलेंगे
* और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा।
केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2021
* आम जन लाइनों में लगेंगे
* धन, स्वास्थ्य व जान का नुक़सान झेलेंगे
* और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा।
बता दें कि राहुल गांधी खुद कोरोना से संक्रमित हैं। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने आज सुबह रामनवमी की भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2021


