आधुनिक प्रदेश के निर्माण के लिए केंद्र ने राज्य सरकार के साथ मिलाया हाथ
प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने यूपी के ओद्यौगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ मुलाकात की
नोएडा। प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने यूपी के ओद्यौगिक विकास मंत्री सतीश महाना के साथ मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने प्रदेश में युवाओं के कौशल विकास की संभावनाओं पर चर्चा की।
उन्होंने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया कि कौशल गतिविधियों को बढ़ावा देकर राज्य में औद्यौगिक योजनाओं में तेजी लाई जा सकती है।
सतीश महाना ने बताया कि राज्य ने क्षेत्र में तीन आद्यौगिक समूहों को सूचीबद्घ किया है। ये औद्यौगिक समूह नोएडा, आगरा और कानपुर में हैं। प्रदेश में ये समूह ही ओद्यौगिकीकरण में तेजी ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास तैयार कार्यबल होना बहुत जरूरी है, साथ ही अत्याधुनिक कौशल व तकनीकी ज्ञान हो, ताकि हमारी नवगठित सरकार के मिशन को अंजाम दिया जा सके।
वहीं, मुलाकात के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हमने स्किल इण्डिया के तहत ऐसे कई पाठ्यक्रम पेश किए हैं जो उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुसार राष्ट्रीय कौशल गुणवत्ता ढांचे के अनुसार संरेखित हैं।
हम प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना के मद्देनजर नए उत्तरप्रदेश के निर्माण में सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। हमारी यह पहल बेहतर नौकरियों की तलाश में यूपी से युवाओं के अप्रवास की समस्या को भी हल करेगी, साथ ही राज्य में ओद्यौगिक विकास को प्रोत्साहित करेगी।


