पंजाब में चिकित्सा महाविद्यालयों में शिक्षकों के 153 पद भरने के लिए मंत्रिमंडल की स्वीकृति
पंजाब मंत्रिमंडल ने आज अमृतसर और पटियाला के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में सीधे कोटे के 153 खाली पड़े पदों को भरने की मंजूरी दे दी

चण्डीगढ़। पंजाब में स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने की दिशा में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब मंत्रिमंडल ने आज अमृतसर और पटियाला के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में सीधे कोटे के 153 खाली पड़े पदों को भरने की मंजूरी दे दी है जिनमें 42 प्रोफेसर, 46 एसोसिएट प्रोफेसर और 65 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यह पद पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के पूर्व निदेशक डॉ. केके तलवाड़ के नेतृत्व वाली समिति के जरिये भरे जाएंगे । एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इनको पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन के घेरे में से बाहर निकाल कर पंजाब मेडीकल ऐजूकेशन (ग्रुप ए) सर्विस रूल्ज, 2016 के अधीन भरा जायेगा।
प्रवक्ता के अनुसार इसीके साथ 2016 में डॉ़ तलवाड़ के नेतृत्व में तीन साल के लिए गठित चयन समिति को अगले और तीन साल के लिए लगातार बने रहने की आज्ञा दी गई है।


