ब्रिटेन: जॉनसन के जल्द चुनाव कराने का प्रस्ताव खारिज
ब्रिटेन के सांसदों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें 15 अक्टूबर को देश में आम चुनाव कराने की मांग की गई थी।

लंदन । ब्रिटेन के सांसदों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें 15 अक्टूबर को देश में आम चुनाव कराने की मांग की गई थी।
इससे जॉनसन की ब्रेक्जिट नीति (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने की प्रक्रिया) को एक और झटका लगा है जिन्होंने कहा था कि किसी भी परिस्थिति में 31 अक्टूबर तक ब्रिटेन बिना किसी समझौते के यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा।
ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ काॅमन्स में जॉनसन के प्रस्ताव पर हुए मतदान में 298 सांसदों ने इसका समर्थन किया जबकि 56 सांसदों ने इसका विरोध किया। इससे पहले बिना किसी समझौते के ब्रेक्जिट को रोकने के लिए संसद में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।
ब्रिटेन में समय से पूर्व आम चुनाव कराने के लिए जॉनसन को दो-तिहाई बहुमत की जरुरत थी, जिसे वह हासिल नहीं कर सके। ब्रिटेन में 2022 में आम चुनाव होने हैं। संसद को भंग करने के लिए जॉनसन को 434 सांसदों के समर्थन की जरुरत थी।
जल्द चुनाव कराने के प्रस्ताव पर हुए मतदान के बाद श्री जॉनसन ने कहा कि लेबर पार्टी के जेरेमी कोर्बिन देश में विपक्ष के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने चुनाव का प्रस्ताव खारिज किया है। जॉनसन ने कहा, “ कोर्बिन को लगता है कि यदि अगले माह चुनाव होते हैं तो वह नहीं जीत पाएंगे।” कोर्बिन ने जॉनसन पर बिना किसी समझौते के ब्रेक्जिट को जबरदस्ती थोपने का आरोप लगाया।
इससे पहले मंगलवार रात ब्रिटेन की संसद में श्री जॉनसन की ब्रेक्जिट नीति (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने की प्रक्रिया) को उस समय तगड़ा झटका लगा जब सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के बागी सांसदों ने विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर सरकार को संसद में पराजित कर दिया।
गौरतलब है कि श्री जॉनसन ने अपने एक बयान में कहा था कि किसी भी परिस्थिति में 31 अक्टूबर तक ब्रिटेन बिना किसी समझौते के यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा।


