बृजमोहन में बौद्धिक क्षमता नहीं कि राहुल गांधी के सवालों का जबाब दे सके : मरकाम
पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की इतनी बौद्धिक क्षमता नही है कि राहुल गांधी ने जो सवाल उठाये है उसका जवाब दे सके

रायपुर। पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की इतनी बौद्धिक क्षमता नही है कि राहुल गांधी ने जो सवाल उठाये है उसका जवाब दे सके। सरकार की नाकामी पर सवाल उठाने वालो को देशद्रोही देश विरोधी कहकर ट्रोल कर जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाना चाहते है।
श्री मरकाम ने कहा कि बृजमोहन जैसे नेता मोदी की चाटुकारिता में देश हित मे उठाये गए मुद्दे पर से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हैं।कमोबेश देश भर में भाजपाई मोदी की कमियों पर पर्दा डालने के लिए देश से बड़ा मोदी को प्रदर्शित करने लगे है।भाजपा में साहस है तो राहुलगांधी के सवालों को झुठलाए। भाजपा के सांप्रदायिक चरित्र पर चिंता व्यक्त करते हुये राहुल गांधी ने कहा कि ’देश में धुव्रीकरण बढ़ता जा रहा है, बेरोजग़ारी अपने चरम पर है, महंगाई बढ़ती जा रही है। बीजेपी ने देश में हर तरफ़ केरोसीन छिडक़ दिया है बस एक चिंगारी से हम सब एक बड़ी समस्या के बीच होंगे, इसमें गलत क्या है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और बृजमोहन में साहस है तो राहुल गांधी के उठाये गये सवालों को जवाब दे न कि उनके द्वारा कही गयी देशहित की बातों से लोगों का ध्यान भटकाने की निम्नस्तरीय कोशिश करें।


