गांधी जयंती पर बीजेपी स्वच्छ मैराथन का आयोजन करेगी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कल समूचे राज्य में ‘स्वच्छ मैराथन’ का आयोजन करेगी
लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कल समूचे राज्य में ‘स्वच्छ मैराथन’ का आयोजन करेगी।
पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने आज यहां बताया कि मैराथन सुबह आठ बजे शुरू होगी जिसका समापन दस बजे होगा। मेरठ में मैराथन का नेतृत्व करने वाले पाठक ने कहा सफाई अभियान का धार देने के मकसद से आयोजित इस वृहद आयोजन में पार्टी कार्यकर्ता,नेता और सामाजिक संगठनो के अलावा आम लोग भी भागीदार बनेंगे।
विशेष सफाई अभियान और मैराथन का कार्यक्रम नगर निगम के 653 वार्डो के अलावा 8500 नगर पंचायत में आयोजित होगा। इस बीच शहरी निकाय चुनाव में जनसमर्थन हासिल करने के उद्देश्य से पार्टी का ‘विकास संपर्क अभियान’ 13 से 17 अक्टूबर के बीच चलेगा जिसमे कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी के लिये समर्थन जुटायेंगे। 18 अक्टूबर को पार्टी ‘विकास ज्योति उत्सव’ मनायेगी जिसमे गुब्बारे हवा में छोड़े जायेंगे।


