भाजपा 200 सीटों के साथ पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोलकाता पहुंचे जहां उन्होंने बंगाल के विभिन्न जिले में नौ पार्टी दफ्तरों का उद्घाटन किया

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को दावा करते हुए कहा कि पार्टी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंक 2021 विधानसभा चुनावों में 200 से ज्यादा सीटें हासिल कर सरकार बनाएगी।
श्री नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोलकाता पहुंचे जहां उन्होंने बंगाल के विभिन्न जिले में नौ पार्टी दफ्तरों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा।
श्री नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस परिवार की पार्टी बनकर रह गयी है और इसने बंगाल में असहिष्णुता बढ़ा दी है। भाजपा अध्यक्ष 2021 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने दो दिवसीय दौरे पर यहां आए हैं।
इससे पहले श्री नड्डा के कोलकाता पहुंचने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेताओं ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया।


