भाजपा केन्द्र में फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी : केशव प्रसाद
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि लोक सभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत प्राप्त कर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे फिर से केन्द्र में सरकार बनाएगी

बस्ती। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत प्राप्त कर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे फिर से केन्द्र में सरकार बनायेगी।
श्री मौर्य रविवार को यहां गौर कृषक इंटर कालेज परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ा है । समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबन्धन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इन दलो की हैसियत नहीं है कि वे केन्द्र में सरकार बना सके। काग्रेंस का जनाधार समाप्त हो गया है और प्रदेश से उसका सफाया हो गया है। प्रियंका गांधी कोई बदलाव लाने की स्थित में नहीं है। उनके आने से काग्रेंस का जनाधार नहीं बढ़ सकता है क्योंकि काग्रेंस आईसीयू में है।
इस मौके पर उपमुख्यमन्त्री श्री मौर्य ने यहां एक अरब 27 करोड़ रूपये की लागत से बनी 17 सड़को का लोकार्पण किया और 67 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली 25 सड़को का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सांसद हरीश द्धिवेदी ने केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। जनसभा को विधायक संजय प्रताप जायसवाल,रविसोनकर, सी पी शुक्ल , अजय सिंह के अलावा पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कसौधन सहित अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।


