भाजपा ने जनता को कतार में लगा कर चोरों के कालेधन को सफेद किया: राहुल गांधी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार पर हमला बोला

रीवा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार पर हमला बोला।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses a gathering at Lalgaon, Rewa. #BadlegaMadhyaPradesh https://t.co/WXvojn88Cb
— Congress (@INCIndia) September 28, 2018
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses a gathering in Satna, Madhya Pradesh. #MPPukareRahulGandhi https://t.co/GadXGqOlq3
— Congress (@INCIndia) September 27, 2018
उन्होंने आरोप लगाया कि देश की जनता को तो कतार में लगा दिया और चोरों के कालेधन को सफेद कर दिया। राहुल ने दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन बैकुंठपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "देश में नोटबंदी कालेधन को समाप्त करने के वादे के साथ की गई थी, समाज के हर वर्ग को लाइन में लगा दिया, मगर सच्चाई यह है कि यह नोटबंदी चोरों का कालाधन सफेद करने के लिए लाई गई। मोदी बताएं कि नोटबंदी के बाद कितना कालाधन आया।"
मोदी जी ने आपसे कहा काले धन के खिलाफ लड़ाई है। आपका पैसा बैंक में डाला फिर वही पैसा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या की जेब में डाल दिया : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #BadlegaMadhyaPradesh
— Congress (@INCIndia) September 28, 2018
गांधी ने आगे कहा, "एक तरफ नोटबंदी की गई, दूसरी तरफ गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया गया। इससे छोटे, मध्यम व्यापारियों के कारोबार चौपट हो गए। इस वर्ग से टैक्स के नाम पर रकम वसूल कर अनिल अंबानी की जेब में डाली जा रही है।"
जब नोटबंदी हुई तब आप सभी बैंक के सामने खड़े हुए। उस लाईन में क्या कोई सूट-बूट वाला खड़ा था? क्या नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या खड़ा था : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #BadlegaMadhyaPradesh
— Congress (@INCIndia) September 28, 2018
राहुल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आने पर राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य-व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त किया जाएगा, और जो सरकार बनेगी वह हर वर्ग के लिए काम करेगी। किसानों का कर्ज माफ होगा, युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे।
इससे पहले गुरुवार देर रात तक गांधी ने सतना से रीवा तक रोड शो किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधे संवाद किया और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर राफेल लड़ाकू विमान खरीद में गड़बड़ी करने वाले और व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के आरोपी जेल जाएंगे।
इतिहास में पहली बार फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि राफेल हवाई जहाज का सौदा अनिल अंबानी को मिलना चाहिए : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #BadlegaMadhyaPradesh
— Congress (@INCIndia) September 28, 2018
नरेन्द्र मोदी ने स्वयं हिंदुस्तान के उद्योगपतियों का 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये माफ किया है। लेकिन कहते हैं हिंदुस्तान के किसानों का एक रुपया माफ नहीं करेंगे : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #BadlegaMadhyaPradesh
— Congress (@INCIndia) September 28, 2018
राहुल ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री चौहान पर जमकर हमला बोला। गांधी ने गुरुवार शाम सतना से रीवा तक के रोड शो के दौरान मोदी पर सरदार पटेल का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "पटेल की गुजरात में मूर्ति बन रही है, वह चीन के लोग बना रहे हैं। वहीं खुद को देश का चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री चोर हैं।"
राहुल ने बैंकों का कर्ज लेकर भागने वाले ललित मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी का नाम लिया और कहा, "ऐसे लोगों की लाइन लगी हुई है, चौकीदार चोर है। यह है हिंदुस्तान की सच्चाई। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।"
गांधी ने कहा, "व्यापमं घोटाले में 50 लोगों की हत्या हुई है और राफेल लड़ाकू विमान खरीद में बड़ा घोटाला हुआ है। प्रदेश और देश में केंद्र की सरकार आते ही दोनों मामलों के आरोपी जेल भेजे जाएंगे।"
राहुल का शुक्रवार शाम हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद होते हुए, दिल्ली रवाना हो जाएंगे।


