भाजपा नेता अजय चन्द्राकर ने साधा कांग्रेस पर निशाना
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चन्द्राकर ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी के छत्तीसगढ़ के प्रथम बार आगमन के आज 100 वर्ष पूरे होने पर राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नही किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चन्द्राकर ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी के छत्तीसगढ़ के प्रथम बार आगमन के आज 100 वर्ष पूरे होने पर राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नही किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
अजय चन्द्राकर ने आज सिलसिलेवार किए ट्वीट में आरोप लगाया कि "गांधी" शब्द और "गांधी दर्शन" का उपयोग कांग्रेस और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा केवल वोट और सत्ता के लिए हैं।"गांधी" शब्द का उपयोग कई पीढ़ी सत्ता में रहने वाले लोग और उनकी समर्थित छत्तीसगढ़ की कांग्रेस शासन द्वारा महात्मा जी के आगमन के शताब्दी वर्ष में कोई कार्यक्रम नहीं करना बेहद खेद जनक है।
उन्होने गांधी जी का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि गांधी जी 20 दिसंबर 1920 को प्रथम बार छत्तीसगढ़ आए थे। आज 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं।उन्होने ट्वीट को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी टैग किया है।


