भाजपा तमिलनाडु में परोक्ष तरीके से सरकार नहीं चला रही : जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को इस आरोप को खारिज किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तमिलनाडु में परोक्ष तरीके से सरकार चला रही है

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को इस आरोप को खारिज किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तमिलनाडु में परोक्ष तरीके से सरकार चला रही है और कहा कि अपने राज्य के मुद्दों को लेकर राज्य के मंत्रियों द्वारा दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने में असामान्य बात क्या है।
तमिलनाडु में भाजपा द्वारा परोक्ष तरीके से सरकार चलाने की धारणा के संबंध में एक सवाल पूछने पर जेटली ने कहा, "जहां तक तमिलनाडु की बात है, तो राज्य विधानसभा में हमारा एक भी विधायक नहीं है।
राज्य में एक निर्वाचित सरकार है और अगर एक निर्वाचित सरकार के मंत्री राज्य के कार्यो के संबंध में दिल्ली केंद्रीय मंत्रियों से मिलने आते हैं, तो इसमें असामान्य कुछ भी नहीं है।"
मोदी सरकार के तीन साल के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियों को गिनाने के लिए बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में जेटली ने कहा, "राज्य तथा केंद्र के बीच एक रिश्ता होता है।"
मंत्री ने कहा कि बुधवार को तमिलनाडु के कुछ मंत्री उनसे मिले और कुछ योजनाओं के लिए लंबे समय से केंद्रीय कोष की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
जेटली ने कहा, "वे चाहते हैं कि कोष जल्द से जल्द जारी हो। राज्य के मंत्रियों के दिल्ली आकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने में कुछ भी असामान्य नहीं है।"
जे.जयललिता के निधन के बाद से ही ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) संकटों का सामना कर रही है। भाजपा पर सत्ताधारी एआईएडीएमके में दरार डालने की साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा का तमिलनाडु में ना के बराबर प्रभाव है।


