भाजपा बुनियादी गलतियां कर रही है: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बुनियादी गलतियां कर रही है और विदेश नीति को बर्बाद कर रही है

बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बुनियादी गलतियां कर रही है और विदेश नीति को बर्बाद कर रही है क्योंकि रूस का रुझान भारत के बजाए पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा है। राहुल ने कर्नाटक में मतदान से दो दिन पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के फैसले इस देश के लिए खतरनाक है, विशेष रूप से पाकिस्तान में चीनी फौजौं की मौजूदगी के मद्देनजर।
The policy of the Congress was to pass on the benefits of international crude oil prices to the people of India. But the Modi Govt is passing on the benefits to its friends: Congress President @RahulGandhi #CongressForNavaKarnataka
— Congress (@INCIndia) May 10, 2018
राहुल ने संवाददाताओं को बताया, "मेरे विचार में..चीन एक प्रतिस्पर्धी शक्ति है। चीन एक उभरती शक्ति भी है। हम ऐसे माहौल में हैं, जहां हमें अत्यंत सावधानी से हमारी विदेश नीति का प्रबंधन करना होगा। बुनियादी गलतियां की जा रही हैं।"
The BJP doesn't understand the term 'Hindu.' When BJP uses the term 'Election Hindu' it defines their own perspective of the religion: Congress President @RahulGandhi #CongressForNavaKarnataka pic.twitter.com/qSMiU5bcOm
— Congress (@INCIndia) May 10, 2018
राहुल ने पाकिस्तान दिवस की सैन्य परेड के दौरान चीनी फौजों के मार्च के वीडियो का हवाला देते हुए मोदी सरकार से पूछा कि क्या वे जानते हैं कि इसका मतलब क्या है।
राहुल ने कहा, "मैं भारत के संदर्भ में रूस के रुख में पूर्ण बदलाव देख रहा हूं। मैं देख रहा हूं कि रूस, पाकिस्तान को हथियार सप्लाई कर रहा है, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया।"
उन्होंने कहा, "इसलिए हमारी विदेश नीति बर्बाद की जा रही है और यह इस देश के लिए खतरनाक है।"


