विकास के नाम पर वाराणसी का इतिहास नष्ट कर रही हैं भाजपा : आप
वाराणसी में काशी-विश्वनाथ गलियारे के लिए '36 मंदिरों को ढहाने' को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर प्राचीन शहर के इतिहास को नष्ट कर रही है

नई दिल्ली। वाराणसी में काशी-विश्वनाथ गलियारे के लिए '36 मंदिरों को ढहाने' को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विकास के नाम पर प्राचीन शहर के इतिहास को नष्ट कर रही है। संजय सिंह काशी विश्वनाथ गलियारे के निर्माण के लिए मंदिरों को ढहाने का मुखरता से विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने यहां मीडिया को बताया, "उत्तर प्रदेश में काशी गलियारे के नाम पर सदियों पुरानी परंपरा और पहचान को भाजपा द्वारा मिटाया जा रहा है। भगवान कृष्ण, भगवान गणेश के कई मंदिरों और तो और पांच हजार साल पुराने भारत माता मंदिर को भी ढहा दिया गया।"
संजय सिंह ने शनिवार को अयोध्या से अपनी दो दिवसीय 'भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ यात्रा' की शुरुआत की थी, जो रविवार को वाराणसी में समाप्त हुई।
अधिकारियों से बिना मंजूरी लिए यात्रा निकालने के लिए संजय सिंह और उनके करीब 250 अन्य समर्थकों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
संजय सिंह ने कहा कि राज्य में प्रत्येक प्राधिकरण को पहले से ही सूचना दे दी गई थी लेकिन 'पुलिस ने राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की है।'
उन्होंने कहा कि अगर एफआईआर एक सप्ताह के भीतर वापस नहीं ली गई तो वह और साथी समर्थक 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर अयोध्या में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।


