भाजपा सरकार पैसों का दुरुपयोग कर रही : योगेश
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी ने ग्राम बहेरा, बैजी, लोलेसरा, बहुनवागांव, गांगपुर, मुड़पार में पहुंचकर पार्टी का प्रचार करते हुए

बेमेतरा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश महासचिव योगेश तिवारी ने ग्राम बहेरा, बैजी, लोलेसरा, बहुनवागांव, गांगपुर, मुड़पार में पहुंचकर पार्टी का प्रचार करते हुए, ग्रामीणों से कहा कि विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में वे जनसंपर्क करने के लिए पहुंच रहे हैं।
गांव गांव में शुद्ध पेयजल देने का वादा वर्तमान सरकार के द्वारा किया गया था परंतू इस ओर भी सरकार असफल रही। गांवों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है और सरकार जनता के पैसे का दुरूपयोग कर अपने विकास कार्य की बड़ाई करते घूम रही है। छत्तीसगढ़ में इस बार परिवर्तन की लहर स्पष्ट रूप से दिखलाई पड़ रहा है और महिलाएं बेरोजगार नौजवान कृषक मजदूर सभी वर्ग के लोग सत्ता परिवर्तन करने की मंसा बना चुके है।ं कार्यक्रम में योगेश तिवारी के साथ टेकराम साहू, अशोक निर्मलकर, रामेश्वर गोस्वामी, धनराज वर्मा ,पंचम वर्मा, कमलेश वर्मा अशोक वर्मा, नारायण पाटील अजय वर्मा ,दिनेश वर्मा, सुशील वर्मा नेमसिंह यादव, राहुल वर्मा, लालसिंह वर्मा, अमर सिंह वर्मा त्रिलोकी यदु ,अर्जुन दिवाकर ,राजा वर्मा, संतोष मंडलोई, मनोज टंड़न, जेठूराम वर्मा, हीरालाल मारकण्डे के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।
दौरे के दौरान लगभग सभी गांव में विद्युत कटौती से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के द्वारा कहा गया है कि एक हफ्ते के भीतर स्थिति यही रही तो विद्युत कार्यालय का घेराव किया जाएगा। शिवनाथ नदी के इस पार के कृषको के खेतो के लिए सिंचाई की कोई व्यवस्था सरकार ने नहीं किया है। वही दूसरी ओर विद्युत कटौती के चलते कृषक अपने मोटर पंप भी नहीं चला पा रहे है।
सरकार कीे गलत नीति के चलते इस वर्ष भी किसानो को अकाल का सामना न करना पड़ जाए। किसान भयभीत व चिंतित है किंतु सत्ता पक्ष के नेता चिल्ला चिल्ला कर बता रहे हैं कि हमने छत्तीसगढ़ में खूब विकास किया है। विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई सुविधा पर क्या किया है, जिसकी जानकारी वे लोग नहीं दे पाते। ऐसी स्थिति में विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले कृषकों का भाजपा को समर्थनं मिलना असंभव है। इस बार क्षेत्र के कृषकों ने ठान लिया है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन करना ही है। सत्ता के मद में बौराए भाजपा नेता विधान सभा क्षेत्र में कृषकों के खेतों के लिए सिचाई की कोई भी बड़ी योजना नही ला पाएं है। कागज पर आंकड़े गिनाना आसान है किंतु धरातल पर कोई कार्य नहीं दिख रहा है। इसी प्रकार नगर में चरमराई यातायात को नियंत्रित करने बाईपास का निर्माण, नगर पालिका अंतर्गत नया बस स्टैंड में व्यापारियों से पैसा लेकर व्यवसायिक काम्पलेक्स बनाने की योजना भी अब तक खटाई में पड़ी हुई़ है। करोड़ों की लागत से बनी बिल्डिंग को आंबटीत नही किया जा सका है।
संबंधित व्यापारी सत्ता पक्ष के इन नेताओं के चक्कर काटते-काटते परेशान होकर अब हाईकोर्ट का सहारा लेने की मंशा बना रहे हैं, जो वर्तमान सरकार की नाकामी है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस व्यापारियों के साथ इसके लिए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष में शामिल है। नगर में करोड़ो की लागत से बनी एकमात्र स्टेडियम बरसात में हवा के झोंके से गिर गया है। जिसकी जांच के लिए प्रषासन ने कमेटी बनाई थी लेकिन जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, जो सत्ता पक्ष के इशारे पर हो रहा है।


