राहुल गांधी के टवीट् पर भाजपा का आक्रामक रूख
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कामकाज और देश की विभिन्न समस्याओं से निपटने में नाकामी संबंधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के टवीट् पर आक्रामक रूख अपनाया

बेंगलुरू। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कामकाज और देश की विभिन्न समस्याओं से निपटने में नाकामी संबंधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के टवीट् पर आक्रामक रूख अपनाते हुए भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज कहा कि ब्रिटेन स्थित राजनीतिक सलाहकार फर्म “कैंम्ब्रिज एनालिटिका” की दुकान अब बंद हो चुकी है और कांग्रेस पार्टी को अशुद्ध तथा भ्रामक अांकड़ों पर भरोसा नहीें करना चाहिए।
Our agenda is only development but Congress is polarizing Karnataka, in a rally senior leaders Mallikarjun Kharge and Ghulam Nabi Azad openly asked Muslims to vote for Congress en masse: BJP #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Mkfkz6RLVE
— ANI (@ANI) May 3, 2018
नरेन्द्र माेदी सरकार के कामकाज को “एफ ग्रेड ”देने के गांधी के टवीट् पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए पात्रा ने कहा “ कैम्ब्रिज एनालिटिका की दुकान अब बंद हो चुकी है और गांधी अब गलत आंकड़ों के आधार पर टवीट् कर रहे हैं।”
Mr Modi’s Report Card
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 3, 2018
State: Karnataka
Sub: Agriculture
1. Contribution to Cong State Govts 8,500 Cr Farm Loan waiver = 0 Rs
2. PM’s crop insurance scheme: Farmers suffer; pvt insurance companies make huge profits.
3. No MSP+50%, for Karnataka farmers.
Grade = F pic.twitter.com/SLJBE4cXWC
गाैरतलब है कि इससे पहले दिन में गांधी ने अपने टवीट् में नरेन्द्र मोदी सरकार पर अारोप लगाया था कि वह कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों के कर्ज माफी , फसल बीमा योजना और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे मामलों में उपेक्षा कर रही है।
पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही केन्द्र सरकार के कामकाज और कर्नाटक सरकार के योगदान तथा कार्यों को रेखांकित कर दिया है और किसानोें तथा अन्य विकासात्मक कार्यों संबंधी सही एवं शुद्ध आंकड़ों के लिए गांधी को नमो एप की शरण में जाना चाहिए।
उन्हाेंने इस बात पर खेद जताया कि कांग्रेसी नेताओं गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खरगे ने मुस्लिम मतदाताओं से कांग्रेस काे वाेट देने की अपील की है और कर्नाटक में राजनीतिक माहौल के ध्रुवीकरण की कोशिश की है।
पात्रा ने कहा“ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने शालीनता और राजनीतिक मर्यादा की लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन किया है और कहा है कि मुस्लिमों को कांग्रेेस के पक्ष में वोट देना चाहिए तथा श्री आजाद ने पार्टी के नेताआें को यह सलाह भी दी है कि हिन्दुओं की आलेाचना मत करना नहीें तो इससे भाजपा को ही फायदा होगा। अगर यह सांप्रदायिक एजेंडा नहीं है तो क्या है।”


