संविधान पर फिर फंसी बीजेपी, राहुल ने उठा दिए बड़े सवाल
संविधान को बचाने की लड़ाई कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के साथ ही शुरू कर दी थी और ये लड़ाई चुनाव के बाद भी जारी हैं। इलाहाबाद में आज कांग्रेस ने संविधान सम्मान सम्मेलन आयोजन किया जिसमें कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला किया

प्रयागराज। संविधान को बचाने की लड़ाई कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के साथ ही शुरू कर दी थी और ये लड़ाई चुनाव के बाद भी जारी हैं। इलाहाबाद में आज कांग्रेस ने संविधान सम्मान सम्मेलन आयोजन किया जिसमें कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तीखा हमला किया।
लोकसभा चुनाव के प्रचार में राहुल गांधी अपनी हर रैली में संविधान की किताब लेकर पहुंच रहे थे। संविधान बचाने की लड़ाई लड़ने की बात कह रहे थे और अब संविधान की किताब फिर से राहुल गांधी के हाथ में आ गई है।
इलाहाबाद में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर पहुंचे और सीधा बीजेपी पर हमला बोल दिया राहुल ने कहा कि संविधान की सबसे ज़्यादा रक्षा दलित करते हैं, किसान आदिवासी करते हैं संविधान हिंदुस्तान के ग़रीब लोगों का सुरक्षा कवल है। संविधान को लागू हुए 70 साल हो गए, इसका कितना असर पड़ा, ये हम सबके सामने है।
राहुल ने एक बार फिर से जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी कहती है जनगणना में OBC का सेक्शन दे देगी। इसमें सिर्फ OBC देने का कोई मतलब नहीं। हमें हर कम्युनिटी चाहिए। बीजेपी की विचारधारा दलित और ओबीसी विरोधी है इसलिए देश के टॉप 500 उद्योगपतियों की लिस्ट में एक भी दलित या पिछड़े वर्ग के लोगों का नाम नहीं है।
मोदी ने 25 लोगों का 16 लाख करोड़ का कर्ज़ा माफ किया लेकिन उनमे एक भी दलित, आदिवासी, या माइनोरिटी का नहीं है। इनके लिए ऐसा कोई बैंक क्यों नहीं है? हम एक ऐसा स्पेशलाइज़्ड बैंक बनाएंगे। राहुल ने कहा कि रिजर्वेशन की बात उठती है लेकिन मौका नहीं मिलता, लेटरल एंट्री हो जाती है। देश को सुपरपावर बनाया जा रहा है। PM कभी यूक्रेन चले जाते हैं कभी रूस और सुपरपावर बन गया लेकिन इसमें उन 90% लोगों की भागीदारी कहां है? 90% लोग अब भी बेरोज़गार हैं। भूखे हैं हमें बस समाज का X-RAY चाहिए। जाति जनगणना हमारे लिए सिर्फ गिनती नहीं, पॉलिसी फ्रेमवर्क है। संविधान की तरह ही हमारा गाइड है।


