मैंने 'वोट चोरी' पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो चुनाव आयोग ने मुझसे एफिडेविट मांगा - राहुल गांधी
बिहार के सासाराम से राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' निकलेगी। राहुल गांधी और चुनाव आयोग एक अर्से से आमने-सामने हैं। राहुल गांधी के उठाए सवालों के जवाब चुनाव आयोग नहीं देता, बल्कि वो जो आपत्ति या संदेह जाहिर करते हैं उन पर जांच करने की जगह उल्टा उनसे शपथपत्र मांगता है

राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप
सासाराम, बिहार। बिहार के सासाराम से राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' निकलेगी। राहुल गांधी और चुनाव आयोग एक अर्से से आमने-सामने हैं। राहुल गांधी के उठाए सवालों के जवाब चुनाव आयोग नहीं देता, बल्कि वो जो आपत्ति या संदेह जाहिर करते हैं उन पर जांच करने की जगह उल्टा उनसे शपथपत्र मांगता है, लेकिन वैसे ही संदेह जब बीजेपी से अनुराग ठाकुर ने उठाए तो चुनाव आयोग ने उस पर न कोई प्रतिक्रिया दी, न कोई एफिडेविट मांगा। इसका जिक्र सासाराम में वोटर अधिकार रैली में राहुल गांधी ने किया।
कांग्रेस ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा-मैंने 'वोट चोरी' पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो चुनाव आयोग ने मुझसे एफिडेविट मांगा।
जब कुछ दिन पहले BJP के लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनसे कोई एफिडेविट नहीं मांगा गया।
चुनाव आयोग कहता है- आप एफिडेविट दें कि आपका डेटा सही है।
ये डेटा चुनाव आयोग का है, मुझसे एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा है?


