Top
Begin typing your search above and press return to search.

लालू यादव का बेटा कांग्रेस का पिछलग्गू बनकर घूम रहा: रामकृपाल यादव

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्ष पर जुबानी हमला किया

लालू यादव का बेटा कांग्रेस का पिछलग्गू बनकर घूम रहा: रामकृपाल यादव
X

रामकृपाल यादव का हमला : तेजस्वी कांग्रेस के पिछलग्गू, बिहार को चाहिए एनडीए का नेतृत्व

  • एनडीए में विकास और सम्मान, विपक्ष कर रहा अराजकता की राजनीति: रामकृपाल यादव
  • तेजस्वी की भाषा पर सवाल, रामकृपाल बोले– ‘जंगलराज की आहट है’
  • राहुल-तेजस्वी पर आरोप: ‘हर मां का अपमान किया, अब जनता जवाब देगी’

शेखपुरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्ष पर जुबानी हमला किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की।

रामकृपाल यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प है कि 2047 तक देश और बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाया जाए। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 से अधिक सीटों पर विजय हासिल करेगा। पीएम मोदी और नीतीश सरकार की हर योजना के केंद्र में महिलाएं रही हैं।

उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों को खुले में शौच की समस्या से मुक्ति मिली, मुफ्त गैस से धुएं से राहत मिली, रोजगार के लिए मुद्रा योजना से ऋण मिला और जीविका दीदी आज ड्रोन दीदी और लखपति दीदी बन गईं। आवास, मुफ्त राशन, हर घर नल से जल, मुफ्त बिजली, पेंशन, आयुष्मान कार्ड और 35 फीसदी आरक्षण ने समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को रोजगार हेतु 10 हजार रुपए दिए जाएंगे और छह माह बाद 2 लाख रुपए और दिए जाएंगे।

कांग्रेस और राजद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान पीएम मोदी की दिवंगत माता का अपमान किया गया। यह केवल मोदी की मां का नहीं, बल्कि हर मां का अपमान है। बिहार शर्मसार हुआ है। लेकिन आज तक राहुल और तेजस्वी ने खेद तक नहीं जताया।

उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है और जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति कर रहा है। तेजस्वी यादव तो राहुल गांधी के ड्राइवर बन गए हैं। वोट अधिकार यात्रा के दौरान खुद साबित कर दिया कि वे कांग्रेस के पिछलग्गू हैं। लालू यादव भले कांग्रेस के साथ राजनीति करते रहे हों, लेकिन कभी पिछलग्गू नहीं बने। आज उनका बेटा कांग्रेस के चरणों में पगड़ी रखकर घूम रहा है। लालू समर्थक खुद कह रहे हैं कि तेजस्वी ने उनकी नाक कटवा दी।

रामकृपाल यादव ने लालू समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वे एनडीए का साथ दें। उन्होंने कहा कि एनडीए में विकास भी मिलेगा और सम्मान भी मिलेगा।

तेजस्वी की भाषा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी कहते हैं कि खैनी-चूना की तरह रगड़ देंगे। किसे रगड़ देंगे? क्या उन गरीबों, दलितों और अतिपिछड़ों को, जो मोदी-नीतीश के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं? ऐसी भाषा जंगलराज की आहट देती है।

रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनका कुनबा भारत विरोधी ताकतों का टूलकिट बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में समाज में शांति और विकास है, जबकि विपक्ष अराजकता फैलाने की राजनीति कर रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it