बढ़ती ठंड को लेकर पटना जिला प्रशासन का आदेश, सभी स्कूलों के टाइमिंग में चेंज
कड़ाके की ठंड और बढ़ते शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, प्री-स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में निर्धारित समय से पहले और बाद की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है

पटना में बढ़ती ठंड पर डीएम का बड़ा फैसला, सभी स्कूलों के समय में बदलाव
पटना। कड़ाके की ठंड और बढ़ते शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी करते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, प्री-स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में निर्धारित समय से पहले और बाद की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुबह 9 बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद किसी भी कक्षा की पढ़ाई नहीं कराई जाएगी। आदेश में साफ कहा गया है कि ठंड के दौरान सुबह व शाम के समय तापमान में भारी गिरावट हो रही है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाओं या परीक्षाओं पर यह रोक लागू नहीं होगी। ऐसे आयोजन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चल सकते हैं ताकि छात्रों की तैयारी प्रभावित न हो। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश दिया है कि वे समय-सारणी में तुरंत संशोधन करें और नए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
डॉ. थियागराजन ने यह निर्देश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौजूदा आदेश गुरुवार को डीएम के हस्ताक्षर के साथ जारी किया गया है, जो अगले सात दिनों तक लागू रहेगा।
प्रशासन के इस फैसले से विद्यार्थियों और अभिभावकों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि बीते दिनों सुबह के समय ठिठुरन और कोहरा बढ़ने से आवागमन में समस्याएं बढ़ गई थीं। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आदेशों का पालन करें और अत्यधिक ठंड के समय बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर भेजने से बचें।


