Begin typing your search above and press return to search.
भारत जोड़ो यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित,अब 27 जनवरी से होगी शुरू
खराब मौसम और रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पत्थरों के गिरने के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण बुधवार को रद्द कर दिया गया

जम्मू, खराब मौसम और रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पत्थरों के गिरने के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण बुधवार को रद्द कर दिया गया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, खराब मौसम की स्थिति और क्षेत्र में भूस्खलन के कारण, रामबन और बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा का दोपहर का चरण रद्द कर दिया गया है। कल आराम का दिन है और यात्रा 27 जनवरी के अगले दिन सुबह 8 बजे फिर से शुरू होगी।
Due to poor weather conditions and landslides in the area, the afternoon leg of #BharatJodoYatra in Ramban & Banihal has been cancelled. Tomorrow is a rest day and the Yatra will resume day after, January 27th at 8am.
Next Story


