शासकीय भूमि में बेजा कब्जा पर बवाल
ग्राम पंचायत परसदा (ब) जिला महासमुंद के अंतर्गत एक शासकीय भूमि में ग्रामीणों द्वारा अवैध तरीके से बेजा कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है

रायपुर/महासमुंद। ग्राम पंचायत परसदा (ब) जिला महासमुंद के अंतर्गत एक शासकीय भूमि में ग्रामीणों द्वारा अवैध तरीके से बेजा कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें अन्य पीड़ित ग्रामवासियों ने कब्जाधारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पंचायत सचिव परसदा से शिकायत की है।
जिसमें सचिव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार के दिन पंच-सरपंच की एक बैठक बुलाई है। उक्त बैठक में कब्जा हटाये जाने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा और कार्रवाई की जायेगी। इधर ग्रामीणों ने कब्जे के चलते जनजीवन में व्यवधान पहुंचने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत परसदा(ब) में सचिव श्री नाग के समक्ष एक शिकायत पेश की गई है जिसमें यह बताया गया है कि ग्राम तुमाडबरी आश्रित ग्राम है। यहां पर मुख्य मार्ग में कतिपय ग्रामीणों के द्वारा शासकीय भूमि में बेजा कब्जा कर लिया है। इसमें दुकान और मकान बनाकर निजी उपयोग किया जा रहा है। जबकि इसकी अनुमति पंचायत से नहीं ली गई। यहां तक कि उक्त अतिक्रमण से व्यवधान पहुंच रहा है। उनका कहना है कि इस परिप्रेक्ष्य में शिकायत पर मौके पर निरीक्षण किया गया है और जांच चल रही है। शुक्रवार के दिन पंच-सरपंच की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। बैठक में अतिक्रमण के संबंध में निर्णय किया जायेगा।


