कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के शामिल होने पर ओवैसी ने कसा तंज
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किये जाने को लेकर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन अध्यक्ष एवं सांसद असादुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की खिंचायी

नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को इफ्तार पार्टी में आमंत्रित किये जाने को लेकर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन(एआईएमएम) अध्यक्ष एवं सांसद असादुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की खिंचायी करते हुए इसे सबसे बड़ा पाखंड करार दिया।
राहुल गांधी की मेजबानी में बुधवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल प्रमुख हस्तियों में प्रणव मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल थे।
ओवैसी ने ट्वीट किया, “ आरएसएस मुख्यालय में भाषण दिये, आरएसएस के संस्थापक की सराहना की और इसके बाद सहज रूप से इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। यह सबसे बड़ा पाखंड है।”
Give a Speech at RSS Head Office,praise it’s Founder and comfortably come to Janedharu Iftar party and if my party contest elections will be called communal & what not but inviting & sharing a table with @CitiznMukherjee is “normal ,acceptable “Hypocrisy of Highest order https://t.co/JiAkDAbiX7
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 13, 2018
प्रणव मुखर्जी आरएसएस का निमंत्रण स्वीकार करने और नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद विवादों के घेरे में आ गये हैं।


