राहुल गांधी की मौजूदगी में अरविन्द नेताम फिर कांग्रेस में
पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता अरविंद नेताम की कांग्रेस में वापसी हो गई। नेताम ने कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में मौजूदगी दर्ज कराई

जगदलपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता अरविंद नेताम की कांग्रेस में वापसी हो गई। नेताम ने कल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में मौजूदगी दर्ज कराई।

इसके बाद उन्होंने कहा कि राजनीति में लंबे समय के लिए न तो कोई दोस्त होता है न कोई दुश्मन। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक ऐसा भी दौर था जब वरिष्ठ नेताओं को किनारे लगाया जा रहा था, लेकिन आज वह दौर बदल गया है।
हालांकि उन्होंने दो टूक कहा कि वर्तमान में कांग्रेस के रूटीन ढांचे में कई परिवर्तन की जरूरत है, इनमें सबसे बड़ा परिवर्तन जिला और ब्लाक कांग्रेस कमेटी को मजबूत बनाने के साथ उनकी मॉनीटरिंग की व्यवस्था में होना चाहिए।
आदिवासी राजनीति के सवाल पर उनका कहना था कि अब समय बदल गया है सिर्फ आदिवासी ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोगों को साथ में लेकर काम करने का समय आ गया है।


