विजय माल्या से मुलाकात पर झूठ बोल रहे हैं अरुण जेटली: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि करोड़ों रुपये के बैंक घोटाले के आरोपी विजय माल्या की विदेश जाने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच लंबी बातचीत हुई थी

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि करोड़ों रुपये के बैंक घोटाले के आरोपी विजय माल्या की विदेश जाने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच लंबी बातचीत हुई थी और अब उनकी मुलाकात के ‘सबूत’ के मद्देनजर जेटली को इस्तीफा दे देना चाहिए।
Mr Jaitley is lying, the Govt is lying: Congress President @Rahul
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
LIVE: Press briefing by Congress President @RahulGandhi. #ArunJaitleyStepDown https://t.co/c9FoCdMfMb
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
राहुल गांधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि जेटली और माल्या के बीच कोई न कोई ‘डील’ हुई थी। जेटली का यह कहना पूरी तरह ‘झूठ’ है कि माल्या के साथ उनकी मुलाकात संसद के गलियारे में चलते-चलते कुछ पल के लिये हुई थी। उन्होंने दावा किया कि वास्तव में दोनों के बीच लंबी बैठक हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद पी एल पुनिया जेटली और माल्या के बीच हुई मुलाकात के प्रत्यक्षदर्शी हैं।
पहला सवाल ये है कि वित्त मंत्री भगोड़ों से बात करते हैं। भगोड़ा, वित्त मंत्री से कहता है कि मैं अब लंदन जाने वाला हूं। लेकिन वित्त मंत्री ने सीबीआई, ईडी या पुलिस को नहीं बताया। क्यों? : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ArunJaitleyStepDown
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
सरकार में प्रधानमंत्री सब कुछ तय करते हैं। वित्त मंत्री जी हिन्दुस्तान को बताएं कि क्या उन्होंने भगोड़े को हिंदुस्तान से भागने दिया या इसके लिये उनको प्रधानमंत्री जी से आदेश आया था? : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ArunJaitleyStepDown
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
गिरफ्तारी नोटिस को इन्फार्म नोटिस में किसने बदला? ये काम वही कर सकता है जो सीबीआई को कंट्रोल करता है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ArunJaitleyStepDown pic.twitter.com/0Nah1oKWSC
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद पी एल पुनिया ने दावा किया कि जेटली और माल्या की मुलाकात संसद के केन्द्रीय कक्ष में एक मार्च 2016 को हुई थी। पहले दोनों कक्ष में एक किनारे कुछ मिनट बात करते रहे और उसके बाद उनके बीच करीब 15-20 मिनट तक बैठकर बातचीत हुई।
On 1st March 2016, when I was in Central Hall of Parliament House, I witnessed @arunjaitley and Vijay Mallya talking discretely. On 3rd March, we heard from media that he fled the country on 2nd March, 2016: @plpunia#ArunJaitleyStepDown
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
I have clearly stated about this in each of my interview with media. There are CCTV cameras, we can all see that for proof. If I'm wrong I'll resign from politics: @plpunia#ArunJaitleyStepDown
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
पुनिया ने कहा कि केन्द्रीय कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और फुटेज से इस मुलाकात की पुष्टि की जा सकती है।
पुनिया ने कहा कि तीन मार्च को जब अखबारों में यह खबर छपी कि माल्या देश छोड़कर चला गया है तो उसके बाद उन्होंने विभिन्न अवसरों पर मीडिया में यह बात कही थी कि विदेश भागने से पहले उसकी वित्त मंत्री से मुलाकात हुई थी।
ढाई साल तक चुप्पी साधे रहे, ढाई साल तक रहस्य बनाये रहे। संसद में बहस भी हुई लेकिन जेटली जी ने कहीं भी इसका जिक्र नहीं किया @plpunia #ArunJaitleyStepDown
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
जेटली ने इतने दिनों तक मुलाकात की बात को छिपाये रखा। उन्होंने कहा कि मुलाकात के सबूत सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मिल जायेंगे और चुनौती दी कि यदि उनकी बात गलत साबित होगी तो वह राजनीति छोड़ देंगे अन्यथा जेटली को राजनीति छोड़नी होगी।
उन्होंने कहा, “हमारा सीधा-सीधा आरोप है कि माल्या वित्त मंत्री से सलाह-मशविरा करके और अनुमति लेकर ही विदेश गया। ”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि माल्या और जेटली के बीच क्या डील हुई, वित्त मंत्री को यह बताना चाहिए और पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यह भी मान लिया जाये कि माल्या ने कुछ ही पल के लिए वित्त मंत्री से मुलाकात की थी तो जेटली ने प्रवर्तन निदेशालय, केन्द्रीय जांच ब्यूरो और पुलिस को यह जानकारी क्यों नहीं दी कि माल्या लंदन जाने वाला है जबकि उसने उन्हें विदेश जाने के बारे मेें बताया था। उन्होंने सवाल किया कि माल्या के खिलाफ लुकआउट नोटिस को किसने हल्का कराया।
कल अरुण जेटली जी ने कहा कि विजय माल्या ने संसद में अनौपचारिक रूप से उनसे मुलाकात की थी| जेटली जी लंबे-चौड़े ब्लॉग लिखते हैं, लेकिन अपने किसी ब्लॉग में उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ArunJaitleyStepDown
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
राहुल गांधी ने जेटली पर मुलाकात के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यह बताना चाहिए कि यह काम उन्होंने ‘ऊपर के आदेश’ से किया या खुद किया। उन्होंने कहा कि जेटली सोशल मीडिया में लंबे-लंबे ‘ब्लाग’ लिखते हैं और बयान देते हैं लेकिन कहीं और कभी उन्होंने इस मुलाकात का जिक्र नहीं किया। संसद में भी इस बारे में कुछ नहीं कहा।


